20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह करोड़ की लागत से बननेवाली पांच सड़कों की रखी आधारशिला

छह करोड़ की लागत से बननेवाली पांच सड़कों की रखी आधारशिला

प्रतिनिधि, सतबरवा

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गुरुवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने करीब छह करोड़ों की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क जरूरी है. सड़क गांव के विकास का पैमाना होता है. श्री सिंह ने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति में लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित है. मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है. विधायक ने कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से हुरहुरी पहाड़ से चरवाडीह स्कूल तक सड़क सुदृढ़ीकरण, इम्तियाज अंसारी के घर से होते हुए कसियाडीह गांव तक सड़क निर्माण, शंकर साह के घर से लेदवा सेमर नदी के पुल तक सड़क निर्माण के अलावा ठेमा मोड़ से होते हुए रबदा बस्ती तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, दरोगी यादव ,मुखिया संतोष उरांव, जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, विजय बहादुर सिंह, अमित कुमार, पिंटू असलम, अरुण प्रसाद, संजय यादव, नाजिम रजा, सुरेंद्र भारती, कुलदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel