21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट अधिष्ठान में तय मानक का पालन करें : डीसी

नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित सरकार की योजनाओं की समीक्षा हुई

नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित सरकार की योजनाओं की समीक्षा हुई प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में संचालित सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. उन्होंने मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सरकार की योजनाओं की क्रमवार प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पलामू डीसी ने शहरी क्षेत्र में अधिष्ठापित किये जा रहे डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट के कार्यों की समीक्षा की और निर्धारित मानक के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया. डीसी ने साफ तौर पर कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के लिए जो मानक निर्धारित किया गया है.उसके अनुरूप फाउंडेशन की खुदाई कर पीलर तैयार करें. इस कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने शहर के वार्ड संख्या 23 में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रगति, वार्ड 13 में ब्राह्मण उच्च विद्यालय के समीप बन रहे वेंटर मार्केट सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वेंडर मार्केट में पार्किंग की सुगम व्यवस्था करने, अंबेडकर पार्क में स्टील रेलिंग लगाने सहित अन्य योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.अमृत योजनाके तहत संचालित योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन की समीक्षा की.प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अद्यतन स्थित की जानकारी ली गयी.बैठक में छत्तरपुर,हुसैनाबाद व हरिहरगंज नगर पंचायत व विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान शहरी जलापूर्ति योजना, बस व ऑटो स्टैंड के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन व मरम्मती, साफ-सफाई,होल्डिंग टैक्स वसूली, प्रॉपर्टी टैक्स,एफएसटीपी, सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट,पार्कों के निर्माण कार्य सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के अलावा अन्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel