फोटो: 04डालपीएच 22 विश्रामपुर. विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस ने रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर नप मुख्यालय में शुक्रवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस मुख्य सड़क होते हुए सभी गलियों में पैदल भ्रमण किया. इस क्रम में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आम लोगों से आपसी भाईचारे के बीच रामनवमी महोत्सव मनाने की अपील की. सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए. त्योहार के वास्तविक अर्थ को लोग समझें व उसके अनुरूप आचरण करें. रामनवमी में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है. लोग अफवाह से बचें और श्रद्धा व भक्ति भाव से प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनायें. एसडीपीओ आलोक टूटी ने कहा कि आम लोग भयमुक्त होकर रहें, पुलिस उनकी सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद है. असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस कड़ी नजर रखे हुए हैं. किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने और समाज में विद्वेष फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. फ्लैग मार्च मे पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान,विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिंह,सीओ राकेश तिवारी,कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत, एएसआई भगवान सिंह,बलराम दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है