पांकी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन रोड में राजीव फैंसी मॉल में रविवार की रात्रि करीब 11:40 बजे अचानक प्रतिष्ठान में आग लग गयी. इस घटना में नगदी एक लाख नब्बे हजार सहित 70 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस संबंध में भुक्तभोगी राजीव उर्फ नेपाली ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. रात्रि को करीब 12 बजे लोगों ने फोन कर दुकान में आग लगने की जानकारी दी. दुकान के पीछे ही मकान में रहते हैं. पहुंचा तो देखा की आग की लपटें तेजी से बढ़ रही है. आस पास के लोग भी जुट गये. आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. कई घंटे बाद दमकल की टीम पहुंची, लेकिन तब तक दुकान जल कर खाक हो गयी. इस घटना के बाद भुक्तभोगी दुकानदार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. उसने बताया कि पर्व त्योहार को लेकर 60 बंडल रेडीमेड कपड़ा मंगाया था. सब जल कर खाक हो गया. वह पूरी तरह से कर्ज में डूब गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने भुक्तभोगी को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. मौके पर राजेंद्र यादव, मिंटी वर्मा, सुनील गुप्ता, राजदेव मेहता, संकेश्वर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है