नावाबाजार. थाना क्षेत्र के तुकबेरा पंचायत के सरौना गांव में गिरीन महतो के खपरैल घर में आग लग गयी. घर में रखा जमीन के कागजात ,टीवीएस लूना ,टीवी ,कुलर,वाशिंग मशीन, दीवान पलंग, गहना, सिलाई मशीन के अलावा अन्य कई कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. गिरीश महतो ने बताया कि सुबह में धान कटनी करने गये थे इस बीच घर में आग लगने की सूचना ग्रमीणों से मोबाइल फोन के जरिये मिली. घर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था. भुक्तभोगी गिरीन ने बताया कि इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

