हुसैनाबाद. पलामू जिले के हैदरनगर -पंसा मुख्य सड़क के इस्लामगंज़ मोड़ के समीप अमान बाइक सेंटर व पार्ट्स दुकान में आग लग गयी. इस घटना में लाखों रुपया का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. दुकान के प्रोप्राइटर खुर्शीद आलम ने बताया की प्रतिदिन की तरह सुबह में दुकान खोलकर अपने कार्यों में लगा हुआ था. कई ग्राहक भी दुकान में बैठे हुए थे. अचानक बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ. देखते ही देखते आग की लपट फैल गयी. आसपास के कई ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो सका.घटना की सूचना मिलने के बाद हैदरनगर पुलिस ने हुसैनाबाद अग्निशामक कार्यालय को सूचना दी.फायर बिग्रेड की वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हैदरनगर थाना के एएसआइ आजम खान घटनास्थल पर पहुंचकर दुकान का जायजा लिया. दुकान के प्रोप्राइटर खुर्शीद आलम ने बताया की अगजनी में दुकान में रखे मोटर पार्ट्स व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. इस घटना से करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

