23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदनपुर गांव में जान जोखिम में डालकर खेती कर रहे किसान, बांस के सहारे पहुंचायी जा रही बिजली

कनेक्शन लेने के बाद भी नहीं लगे बिजली पोल, संवेदक पर धमकी देने का आरोप, तीन किसानों की हो चुकी है मौत

कनेक्शन लेने के बाद भी नहीं लगे बिजली पोल, संवेदक पर धमकी देने का आरोप, तीन किसानों की हो चुकी है मौत

रामनरेश तिवारी, पाटन

पाटन प्रखंड के चंदनपुर गांव के किसान और घरेलू उपभोक्ता बिजली कनेक्शन लेने के बावजूद मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. गांव में अब तक बिजली विभाग ने पोल नहीं लगाया है. मजबूरी में ग्रामीण बांस के सहारे बिजली तार घरों और खेतों तक ले जाने को विवश हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि गांव के 100 से अधिक किसान पटवन के लिए बांस के सहारे खेतों तक बिजली पहुंचा रहे हैं. यह गांव जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आदिवासी बहुल इलाका है. इसके बावजूद बिजली विभाग की उदासीनता साफ नजर आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के पदाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं. किसानों की समस्याएं सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है, जबकि किसानों ने विभाग की सभी अहर्ताएं पूरी की हैं. गांव के करीब 40 से अधिक किसानों के पास बिजली मोटर पंप का वैध कनेक्शन है. बावजूद इसके न तो पोल लगाया गया और न ही खेतों तक तार पहुंचाया गया. आरोप है कि जब किसानों ने संवेदक से पोल लगाने की मांग की, तो उन्हें केस में फंसाने की धमकी दी गई. इससे किसानों में भारी आक्रोश है.

करंट की चपेट में आकर जा चुकी है जान

ग्रामीणों ने बताया कि बांस के पोल पर बिजली तार लटकाकर खेती करने के दौरान अब तक तीन-चार किसानों की मौत हो चुकी है. किसान राकेश कुमार सिंह चेरो ने बताया कि गांव के करीब 50 किसानों ने मोटर पंप कनेक्शन लिया है, लेकिन आज तक एक भी किसान के खेत तक विभाग ने पोल नहीं पहुंचाया. वीरेंद्र कुमार सिंह चेरो ने बताया कि चंदनपुर अनुसूचित जनजाति बाहुल गांव है, जहां 80 प्रतिशत से अधिक आबादी आदिवासियों की है. खेती ही लोगों का मुख्य जीविकोपार्जन का साधन है, लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं पप्पू सिंह चेरो ने कहा कि गांव में बिजली होने के बावजूद खेतों तक पोल और तार नहीं दिया जाना विभागीय मनमानी को दर्शाता है.

आंदोलन की चेतावनी

इस मामले पर पाटन मध्य के पूर्व जिप सदस्य नंदकुमार राम ने कहा कि चंदनपुर और भुड़वा गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर वे जल्द ही विभागीय पदाधिकारियों से मिलेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पोल और तार की व्यवस्था नहीं की गयी, तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.

संज्ञान में आते ही होगी कार्रवाई : सहायक अभियंता

इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि चंदनपुर गांव के मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी. मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि दूर-दराज के इलाकों तक बिजली पहुंचाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel