हार्वे हाई स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह संपन्न प्रतिनिधि, हुसैनाबाद प्रखंड के हार्वे हाई स्कूल में रविवार को 1964 से 2020 तक पढ़ाई पूरी करने वाले पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया. लंबे अरसे बाद अपने पुराने साथियों से मिलने पर सभी के चेहरे उत्साह और भावनाओं से भर उठे. समारोह का उद्घाटन समाजसेवी सीताराम सिंह, सेवानिवृत्त एसडीएम सादिक अंसारी, सेवा निवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह और प्रतिष्ठित व्यवसायी अभिमन्यु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्ववर्ती छात्र व वर्तमान कार्यपालक अभियंता गुप्तेश्वर राम ने की, जबकि संचालन आयोजन सचिव विनोद कुमार सिन्हा और पूर्व छात्रा मीना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्ववर्ती छात्र सह विधायक एवं राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि यह आयोजन पूर्व छात्रों के पुनर्मिलन के साथ-साथ वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है. उन्होंने कहा कि पहले कम संसाधनों में भी शिक्षकों ने बेहतर शिक्षा का माहौल बनाया था, लेकिन आज सभी सुविधाओं के बावजूद वह समर्पण कम दिखाई देता है. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, रांची, पटना, वाराणसी समेत कई शहरों से पूर्व छात्र पहुंचे. सभी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए स्कूल परिसर में बिताये सुनहरे पलों को साझा किया. कई पूर्व छात्र अपने परिवार और बच्चों के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम में बताया गया कि हार्वे हाई स्कूल की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में 1935 में सी. डब्ल्यू. हार्वे ने की थी. 90 वर्षों के इतिहास में यह संस्थान डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस, आइपीएस, प्रोफेसर, शिक्षक, अधिवक्ता, साहित्यकार और उद्योगपति जैसे सैकड़ों प्रतिभाशाली लोगों को गढ़ चुका है. इस अवसर पर जमशेद खान, जया मुखर्जी, मनीष अग्रवाल, राजेश गुप्ता, संजय ओझा, सैयद नौशाद, हरिनंदन गिरी समेत कई पूर्व छात्र मौजूद रहे। समारोह स्नेह, स्मृतियों और नई ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

