पाटन. थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह के मटपुरही टोला में बुधवार की रात्रि में नशे में धुत पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पाटन थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना के सअनि अमरेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार सिंह, विष्णु कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार मनोज भुइयां व उसकी पत्नी 40 वर्षीय सरिता देवी प्रतिदिन मजदूरी करते थे. मेदिनीनगर शहर से काम कर लौटने के बाद दोनों ने शराब का सेवन किया था. घटना कैसे घटी परिजनों को जानकारी नहीं है. मृतक के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार ने बताया कि माता-पिता मेदिनीनगर काम करने गये थे. बुधवार को शाम करीब पांच बजे घर वापस लौटे थे, लेकिन पिताजी कुछ ज्यादा ही नशे में थे. मां भी नशे में थी. लेकिन लड़ाई- झगड़ा नहीं हुआ था. सभी लोग शाम सात बजे खाना पीना खाये. फिर घर के बाहर बालू पर बैठ कर मोबाइल देखने लगे. रात्रि 11 बजे तक मोबाइल देखे. फिर जाकर सो गये. उसने बताया कि वे लोग दो बहन और दो भाई हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. एक बहन व दो भाई हैं. जिनका खर्चा उसी को चलाना पड़ता है. पिता की शराब की लत लग जाने से कम उम्र में काम करना पड़ा. इसलिए वह पढ़ाई नहीं कर पाया. मृतका की सास उर्मिला कुंवर ने बताया कि वह घर पर नहीं थी. 10 दिन के बाद अपनी बेटी के घर से बुधवार को लौटी है. उसका लड़का मनोज व बहु सरिता दोनों शराब पीते थे. कभी- कभी दोनों के बीच विवाद भी होता था. लेकिन घटना के दिन झगड़ा-झंझट कुछ भी नहीं हुआ था. घटना कब व कैसे हुयी, उसे कुछ भी मालूम नहीं है. सुबह सो कर उठी, तो देखी कि घर के बाहर बालू पर बहु का शव पड़ा था और बगल में उसका लड़का मनोज बैठा हुआ है. इसके बाद दूसरा लड़का को उठाया गया. वहां पहुंचे तो पाया कि उसकी बहू सरिता मृत पड़ी हुई है. बताया जाता है कि जब तक पुलिस नहीं पहुंची थी. आरोपी पति मनोज भुइयां शव के पास ही बैठा हुआ था. लेकिन पुलिस वाहन देखते ही वह भाग गया. कुछ ग्रामीण भी भागने लगे. हालांकि पुलिस के बुलाने पर ग्रामीण पहुंचे. लेकिन सभी ग्रामीणों ने अपने को घटना से अनभिज्ञ बताया. बताया जाता है कि सरिता देवी को पहले गला दबाकर हत्या कर दी गयी. शव को दूसरे स्थान पर छुपाने का प्रयास किया गया. लेकिन पुन: घर के बाहर बालू पर रख दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है