शनिवार को पलामू के औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा व पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने हरिहरगंज, नावाबाजार, छतरपुर में मेडिकल दुकानों की सघन जांच की गयी.इस दौरान हरिहरगंज मुख्य बाजार स्थित न्यू महावीर मेडिकल हॉल, विकास मेडिकल हॉल और न्यू महामाया मेडिकल हॉल सहित कई दवा दुकानों में जांच की. छतरपुर के मेसर्स न्यू शदाब मेडिकल, नावाबाजार के मेसर्स बुलबुल मेडिकल हॉल की गहना से जांच की गयी. औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर औषधि निरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गड़बड़ी की आशंका करने वाले मेडिकल दुकानों की जांच कर रही है. इसके बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. टीम ने दवा दुकान संचालकों से आवश्यक दस्तावेजों और दवाओं की खरीद-बिक्री संबंधी जानकारी भी ली. सूत्रों के अनुसार, सीआइडी मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को नकली एवं एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने तथा प्रतिबंधित नशे की दवाओं की निगरानी बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. औषधि विभाग ने लोगों से अपील की है कि दवाओं की खरीद-बिक्री केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही करें और अवैध रूप से लायी गयी.दवाओं का व्यापार न करें. जांच टीम में औषधि निरीक्षक सहित असिस्टेंट विवेक कुमार, एसआइ मोहम्मद शहंशाह सहित सशस्त्र बल शामिल थे. मालूम हो कि शुक्रवार को औषधि निरीक्षक श्री मुंडा के नेतृत्व में मेदिनीनगर शहर के साहित्य समाज चौक स्थित रितेश मेडिको,शाहपुर के श्रीराम मेडिकल शहर के खुशी मेडिकल सहित चार मेडिकल दवा दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान दुकान में खरीद बिक्री किये गये रजिस्टर अपडेट नही पाया गया. इसके अलावे कई खामियां भी पायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

