24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पलामू में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन बोले- ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर कराया जाएगा सर्वे, झारखंड के बारे में क्या कहा

Dr. L Murugan: पलामू में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा है कि ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर एक सर्व कराया जाएगा. साथ ही साथ केंद्र की सभी योजनाओं को नीति आयोग व जिला प्रशासन मिलकर धरातल पर उतारने की कोशिश की करेगी.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन (Dr. L Murugan) ने पलामू के मेदिनीनगर मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति टाऊन हॉल में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में ड्रॉप आउट बच्चों को लेकर एक सर्वे कराया जायेगा. सर्वे के दौरान यह देखा जायेगा कि कौन बच्चे पहले से ही स्कूल नहीं जा रहे हैं और कौन बच्चे स्कूल ज्वॉइन करने के बाद छोड़ दे रहे हैं. सर्वे के माध्यम से यह पता चलेगा कि इसके पीछे का क्या कारण हैं. उसके बाद इस दिशा में एक ठोस पहल की जायेगी.

डॉ एल मुरुगन बोले- स्वास्थ्य, कृषि व जल जीवन मिशन और काम करने की जरूरत

डॉ एल मुरुगन ने कहा कि स्वास्थ्य, कृषि व जल जीवन मिशन में और काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है. उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. नीति आयोग व जिला प्रशासन मिलकर प्रत्येक योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश की करेगी.

यह भी पढ़ें: पांचवीं और आठवीं में फेल होनेवाले स्टूडेंट्स अब नहीं होंगे प्रमोट, केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी

जल जीवन मिशन बारे में क्या बोले डॉ एल मुरुगन

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने झारखंड में जल जीवन मिशन की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में इस योजना के तहत देर से काम शुरू की गई है. जिस कारण इसमें कमी पाई जा रही है. आकांक्षी जिलों का मुख्य मकसद है कि जो भी योजना है उसे 100 प्रतिशत पूरा हो. जब सभी योजनाएं आकांक्षी जिले में पूरी तरह धरातल पर उतर जाएगी. तब उसे आकांक्षी जिला से बाहर किया जाएगा. पलामू जिले में 90 प्रतिशत काम हुआ है. 10 प्रतिशत और काम करने की जरूरत है. इसके बारे में बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मएल मुरुगन बोले- महिला स्वयं सहायता समूह को दिये जा चुके हैं 300 करोड़

एल मुरुगन ने एसएचजी के बारे में बात करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को 300 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं. लेकिन इसके लिए अब प्रशिक्षण की जरूरत महसूस की जा रही है. महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था तेजी से की जा रही है. उन्होंने वन जिला वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए काम करने की जरूरत पर बल दिया.

दूरदर्शन को देश स्तर पर शुरू करने के लिए किया जा रहा काम

एल मुरुगन ने दूरदर्शन के प्रसारण के बारे में बात करते हुए कहा कि देश स्तर पर इसे शुरू करने के लिए कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा जो भी फर्जी समाचार है. उस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हत्या, आगजनी जैसे 20 संगीन मामलों का आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub