मेदिनीनगर. दीपावली के बाद छठ पूजा महोत्सव का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाता है. इस महोत्सव को लेकर पलामू में तैयारी जोरों पर चल रही है. छठ घाट व पहुंच मार्ग की सफाई व समतली करण का कार्य चल रहा है. लोग अपने स्तर से इस कार्य में सक्रिय है. नगर निगम क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम रोड में गंदगी पसरी हुई है. सड़क किनारे कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है. कोयल नदी किनारे छठ घाट तक जाने वाले रास्ते में भी गंदगी है. संतोषी तिवारी छठ घाट पर गंदगी इस कदर फैली हुई है कि लोग उधर देखना भी पसंद नहीं करते. छठ घाट के प्लेटफार्म पर ही लोग शौच करते हैं. इस कारण गंदगी से बदबू उठ रही है.लोगों की माने तो कुछ शरारती तत्वों का यह कारामात है. छठ पूजा को लेकर निगम प्रशासन के द्वारा अभी तक सड़क के आसपास सफाई व छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया है. निगम प्रशासन के उदासीन रवैया से लोगों ने नाराजगी जताया.स्थानीय लोगों ने कहा कि सफाई के प्रति निगम प्रशासन हमेशा उदासीन रहा है. पवित्रता व स्वच्छता से जुडे़ छठ घाट की सफाई को लेकर भी निगम प्रशासन गंभीर नहीं है.आम दिनों की तरह सफाई के प्रति निगम अपनी जवाबदेही नहीं निभा रहा है. सुदना मुहल्ले में कई जगहों पर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है. लोगों ने निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग की है. साथ ही छठ घाट तक जाने के लिए सड़क का निर्माण कराने पर जोर दिया. मुहल्ले के बसंत दुबे, रामचंद्र पासवान, विपिन सिंह, धीरेंद्र कुमार, बबलू तिवारी, विनोद राम, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ही यह स्थिति बनी है. दिवाली पर सफाई कार्य को लेकर निगम प्रशासन उदासीन रहा.अब छठ पर्व नजदीक आ गया है. घाट की सफाई कराने के प्रति निगम गंभीर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

