प्रतिनिधि, पांडू. सदर प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम ढाचाबार की मुख्य सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क की दुर्दशा के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. उन्हें इसी मार्ग से विद्यालय जाना होता है, जहां कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि कई बच्चे स्कूल जाने से भी कतराने लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो उसे इलाज के लिए बाहर ले जाना भी मुश्किल हो जाता है. यह समस्या प्रभात खबर में 23 जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. खबर छपने के बाद विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह और जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. बताया गया है कि अनबद्ध योजना मद से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सोमवार को विभागीय जूनियर इंजीनियर (जेइ) ने स्थल पर पहुंचकर सड़क की मापी की. योजना के तहत मुख्य पथ स्थित पीपल के पेड़ से दुर्गा मंडप तक लगभग 400 मीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

