8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरामचरित मानस पाठ महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

श्रीरामचरित मानस पाठ महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 43 वा अधिवेशन सह दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है. कलश स्थापना के साथ विधि विधान से शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान शुरू हुआ. आचार्य पंडित मिथिलेश मिश्रा द्वारा प्रतिदिन विधि विधान से पूजा अनुष्ठान कराया जा रहा है. प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ व प्रभु श्रीराम दरबार में पूजा हो रही है. यजमान विनोद दुबे, उनकी धर्म पत्नी निर्मला देवी व श्रद्धालु पूजा अनुष्ठान में सक्रिय हैं. पूजा अनुष्ठान, मंडप की परिक्रमा करने व भगवान की कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. जौनपुर से पधारे मानस व्यास पंडित विनोद गौरव शास्त्री के नेतृत्व में प्रतिदिन संगीतमय मानस पाठ चल रहा है. मानस पाठ में कई विद्वतजन शामिल रहे. सायंकालीन सत्र में मां शारदा शक्तिपीठ मैहर से पधारी महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा व गोरखपुर के चौरा चौरी से आये मानस मर्मज्ञ पंडित हेमंत तिवारी के द्वारा भगवान की पावन कथा का रसपान कराया जा रहा है. वैदिक मंत्रोच्चार, मानस पाठ व श्रीरामचरित मानस के संदेशों से वातावरण भक्तिमय हो गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुणचंद सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर तक पूजा अनुष्ठान, मानस पाठ व भगवान की कथा होगी. दो अक्टूबर को पूजा हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति और प्रतिमा विसर्जित किया जायेगा. मानस पाठ में मिथिलेश मिश्रा,प्रवीण मिश्रा, रमेश शुक्ला, प्रेमचंद तिवारी, महेंद्र वैद्य, चिरंजीवी वैद्य, रघुनाथ पांडेय, अमित दुबे, श्रवण तिवारी, सुशील पांडेय, विनय पाठक, रोहित मिश्रा, चंदन मिश्रा शामिल रहे. महायज्ञ को सफल बनाने में समिति के जयप्रकाश सिंह,संतोष पांडेय, अजय सिंह, परशुराम प्रसाद सहित कई लोग सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel