पानी..ग..कोयल नदी में बाढ़ से तबाही, डूबकर बर्बाद हुई सब्जी की फसल
मझिआंव. मझिआंव प्रखंड में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कोयल नदी में बाढ़ आने के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में लगी सब्जी की फसल पानी में डूबकर पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. इस संबंध में कोयल नदी तट पर बसे गहिड़ी गांव के किसानों ने बताया कि दो दिनों से लगातार वर्षा से कोयल नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इसके चलते नदी के किनारे सब्जी के खेतों में पूरी तरह से पानी भर गया है. जिसमें नेनुआ, लौकी, भिंडी, पालक साग, मूली सहित विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गयी हैं. उन्होंने बताया कि किसानों को इस बाढ़ से भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बाढ़ ने उनकी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है. इधर दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरों पर थोड़ी राहत दिख रही है. पर्याप्त वर्षा होने से अब वे जल्दी ही धान की बुआई कर सकेंगे. इसी तरह से मझिआंव प्रखंड के कोयल नदी किनारे बसे अन्य गांव के किसानों की भी यही स्थिति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

