मेदिनीनगर. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजना मनरेगा का नाम बदल दिया है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से कांग्रेसियों ने रोष व्याप्त है. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने की साज़िश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष विमला कुमारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने टाउन हॉल परिसर में प्रदर्शन किया.पार्टी के जिलाध्यक्ष बिमला कुमारी ने कहा कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार की गारंटी के साथ मनरेगा शुरू किया था.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से शुरू मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए ऑक्सीजन के समान था. केंद्र सरकार ने मनरेगा से बापू का नाम बदलने की आड़ में गरीबों के रोज़गार, उनके अधिकारों और संविधान की आत्मा पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से यह विधेयक करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवनरेखा रही है. भाजपा के इस साजिश को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक मुखर आंदोलन करेगी. प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यानंद दुबे, विनोद तिवारी, रामदेव यादव, ओमप्रकाश अमन, विश्राम दुबे, गोपाल त्रिपाठी, रुद्र शुक्ला, मुकेश सिंह ने केंद्र सरकार की मंशा की कड़ी आलोचना की. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत व मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी विधेयक की रक्षा करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

