13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने का निर्णय

धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने का निर्णय

पाटन. प्रखंड के इमली गांव में दुर्गापूजा की लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुधीर यादव ने की. संचालन मुन्ना तिवारी ने किया. बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया. दुर्गापूजा की सफलता को लेकर पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में सुधीर यादव को अध्यक्ष, परशुराम मालाकार को उपाध्यक्ष,राजा सोनी को सचिव, दीपक सोनी को उप सचिव, कमलेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मुन्ना तिवारी उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि रामाशिश कुमार को मीडिया प्रभारी, ओमप्रकाश कुमार को संरक्षक, सागर शर्मा को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है. वहीं मनोज शर्मा, पंकज दुबे, श्रीकांत तिवारी, मुकेश साव सहित कई लोगों को पूजा समिति का सदस्य बनाया गया है. मुखिया ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

पाटन. प्रखंड के किशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसका उदघाटन मुखिया सुमन गुप्ता व भाजपा महिला मोर्चा के किशुनपुर मंडल अध्यक्ष नीलिमा झा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि पूर्व से लगा ट्रांसफार्मर कुछ दिन पहले जल गया था. इस कारण गांव के लोग अंधेरे में थे. बिजली नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शाम होते ही गांव अंधेरा में डूब जाता था. बिजली आधारित व्यवसाय ठप हो गया था. किसानों को भी खेती कार्य करने में परेशानी हो रही थी. खासकर बिजली नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा. इसकी सूचना पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को दी गयी. सांसद श्री राम के पहल पर 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. मौके पर एएनएम समता देवी, गीता कुमारी, मनीष चौधरी, कौशल किशोर झा, योगेंद्र सिंह, मुना पासवान, दिनेश चौहान, विनोद प्रजापति, लव सोनी, समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel