मेदिनीनगर. शुक्रवार को होटल ज्योतिलोक के सभागार में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन पर डिबेट रखा गया. कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता चेंबर विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने की. मौके पर श्री शाही ने कहा कि पलामू की महिलाओं के द्वारा उठायी गयी आवाज बहुत जल्द लोकसभा में पारित होगी और कानून बनेगा. यह देश के लिए एक मिसाल बनेगा. उन्होंने चेंबर महिला विंग के कार्यों की सराहना की. कहा कि महिला विंग ने एक ज्वलंत समस्या पर डिबेट किया है. भारत में वन नेशन वन इलेक्शन पर किसी सामाजिक संस्था द्वारा उठाये जाने का यह पहला मौका होगा. इसके लिए पूर्व मेयर अरुणा शंकर बधाई के पात्र हैं. विशिष्ट अतिथि श्रीमती शंकर ने कहा कि देश में इस कानून की आवश्यकता है. इससे देश का श्रम, समय और पैसा अनायास बर्बाद नहीं होगा. देश के विकास में उस पैसे को लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को जल्द इसे कानून का रूप देना चाहिए. महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंघानिया ने वन नेशन व इलेक्शन को ले सैकड़ों महिलाओं का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही को सौंपा. चेंबर सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल ने कहा कि हम सबों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी आवाज को बुलंद करनी चाहिए. जिससे वन नेशन वन इलेक्शन को कानूनी रूप प्रदान करने का अभियान सशक्त बन सके. भाजपा अध्यक्ष अमित तिवारी व किसलय तिवारी ने कानून बनाने को ले पूरे झारखंड में आवाज बुलंद करने की बात कही. मौके पर चेंबर महिला विंग सचिव शिखा अग्रवाल, आरती आनंद, कोमल अग्रवाल, अंजू वर्मा आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम में महिला को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाये जाने पर महिलाओं ने केक काट कर खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है