9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने जल जीवन मिशन व एसबीएम के कार्यों की समीक्षा की, कहा

गुरुवार को उपायुक्त समीरा एस ने वर्चुअल मोड के माध्यम से जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

पूरी योजनाओं को हैंडओवर करायें. ताकि लोगों को लाभ मिल सके प्रतिनिधि: मेदिनीनगर गुरुवार को उपायुक्त समीरा एस ने वर्चुअल मोड के माध्यम से जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को योजनाओं के हैंडओवर की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में पेयजल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, वहां मुखिया के माध्यम से योजनाओं को शीघ्र हैंडओवर करायें, ताकि आम नागरिकों को लाभ मिल सके. डीसी ने एसवीएस योजनाओं के निरीक्षण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी और लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता को सक्रिय सहयोग देने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगली बैठक में इन अभियंताओं के कार्यों की अलग से समीक्षा की जायेगी. हर घर जल योजना की अद्यतन स्थिति, पीडब्लूएस एसेट, जल गुणवत्ता जांच सहित अन्य पहलुओं की भी समीक्षा की गयी एमवीएस स्कीम के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. डीसी ने चेतावनी दी कि यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया गया तो संवेदक को डिबार कर पेनाल्टी की कार्रवाई की जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की प्रगति, ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, गोबर गैस प्लांट, माहवारी स्वच्छता और प्लास्टिक वेस्ट यूनिट जैसे संरचनात्मक कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, विभागीय अभियंता, जिला कोऑर्डिनेटर सहित सभी बीडीओ और अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel