मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशिरंजन सोमवार को दोपहर 2:30 बजे डालटनगंज स्टेशन जिले के अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया. महाकुंभ को लेकर दिल्ली समेत कई राज्यों के कई रेलवे स्टेशनों पर लगातार बढ़ रही भीड़ के साथ-साथ पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं के बाद पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन अत्यधिक भीड़ हो रही है. इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. भीड़ के कारण कोई हादसा या घटना नहीं हो, इसपर निगरानी व नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. अतिरिक्त बल व दंडाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन शाम पांच बजे से देर रात तक स्टेशन पर कैंप करेगी. पलामू डीसी के अलावा नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद व एसडीएम सुलोचना मीणा ने स्टेशन का निरीक्षण किया. डीसी श्री रंजन ने बताया कि महाकुंभ को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन से अमृत भारत योजना के तहत प्रतिदिन हजारों लोग प्रयागराज जा रहे हैं. रेलवे की ओर से डालटनगंज के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही हैं, जो प्रयागराज जायेगी. मौके पर स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है