मेदिनीनगर. पलामू के समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के तीन टॉपर विद्यार्थियों को पलामू डीसी समीरा एस ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. डीसी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सम्मानित होने के बाद विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. डीइओ सौरभ प्रकाश ने बताया कि पलामू जिले के मैट्रिक के टॉपर विद्यार्थी राज्य की टॉपर सूची में छठे स्थान पर रहे. इंटर साइंस का जिला टापर राज्य की टॉपर सूची में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट सांइस में पलामू जिला पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की अपेक्षा 2025 में पलामू जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पलामू जिला का परीक्षा परिणाम 91.933 प्रतिशत था. जबकि 2025 में 94.092 प्रतिशत रहा है. इंटरमीडिएट साइंस में वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 80.80 प्रतिशत था. वर्ष 2025 में यह बढ़कर 85.79 प्रतिशत रहा है. इसी तरह कॉमर्स संकाय में 2024 में 90.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था,जबकि 2025 में 92.67 प्रतिशत रहा. वहीं आर्ट्स संकाय में वर्ष 2024 में 81.94 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था. 2025 में यह बढ़कर 88.56 प्रतिशत रहा है. सम्मान समारोह में टॉपर सम्मानित फोटो 5 डालपीएच- 20 प्रतिनिधि : विश्रामपुर. रेहला -बी मोड़ स्थित संत तुलसीदास इंटर कॉलेज में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अर्चना कुमारी ने की. संचालन सुभाषचंद्र पांडेय ने किया. समारोह में इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय के टॉपर छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्राचार्य अर्चना कुमारी ने कहा कि यह सम्मान छात्र – छात्राओं को आगे भी बेहतर करने की प्रेरणा देगा. सम्मानित होनेवालों में सत्यम कुमार चौबे, ऋषिकेश शर्मा, रानी कुमारी, जितेश कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, कुंदन पल, सानिया कुमारी, पंकज कुमार, भावना कुमारी व आयुष पांडेय का नाम शामिल है. मौके पर राजीव चौबे, प्रभाकर सिंह, पंकज कुमार चौबे, अमित कुमार चौबे, लक्ष्मीकांत शुक्ला, रामा तिवारी, सुजीत चौबे, अभिषेक तिवारी सहित कई कॉलेजकर्मी मौजूद थे. पलामू में इंटरमीडिएट कला में 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल मेदिनीनगर. झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट कला संकाय में पलामू के 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. जबकि राज्य में पलामू का स्थान सबसे निचले पायदान 24 वां स्थान पर रहा. हालांकि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 6.62 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है. पिछले साल पलामू राज्य में 24 वां स्थान पर था. पलामू में 81.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. इस वर्ष कला संकाय में 11542 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें 4105 छात्र व 7556 छात्राएं शामिल हुई थी. इसमें 10222 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं. 2583 प्रथम श्रेणी, 7105 परीक्षार्थी द्वितीय व 534 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी से पास हुए 2583 परीक्षार्थियों में 790 छात्र व 1793 छात्राएं शामिल हैं. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी से पास हुए 7105 परीक्षार्थियों में 2496 छात्र व 4609 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 534 परीक्षार्थियों में 239 छात्र और 295 छात्राएं सफलता अर्जित किया है. पास हुए 10222 परीक्षार्थी में 3525 छात्र और 6697 छात्राएं शामिल हैं. पलामू टॉपर राजनेहा राजनीति के उच्च पदों पर जाना चाहती है फोटो 5 डालपीएच 19 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : इंटर कला संकाय के पलामू टॉपर राजनेहा चौबे राजनीति के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है. वह राजनीति के उच्च पदों पर जाना चाहती है. राजनेहा को इंटर कला संकाय में 445 अंक (89 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है. वह गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल की छात्रा है. राजनेहा ने कहा कि सक्सेस राइडर पलामू में तैयारी की थी. शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय के देखरेख में वह परीक्षा की तैयारी की थी. जिसका परिणाम है कि वह पलामू जिला में कला संकाय के टॉपर छात्रा बन सकी है. राजनेहा शाहपुर के रहने वाले धीरज चौबे की पुत्री है. वह राजनीति में आकर देश को विकसित व भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है. उसे पूरा विश्वास था कि वह अच्छे अंकों से पास करेगी. उसके माता-पिता पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करते हैं. कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छे परिणाम कड़ी मेहनत और समर्पण के महत्व को दर्शाती है. सफलता से न केवल व्यक्तिगत विकास का प्रतीक होता है. वह विद्यार्थियों से कहना चाहती है कि किसी भी क्षेत्र में तैयारी करे,उसमें कड़ी मेहनत करें,सफलता जरूर मिलेगी. रानी कुमारी ने प्राप्त किया जिले में दूसरा स्थान फोटो 5 डालपीएच 18 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : जैक द्वारा घोषित इंटर आर्ट्स परीक्षा परिणाम में हरिहरगंज सीता टू उच्च विद्यालय की छात्रा रानी कुमारी पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हरिहरगंज के शांति नगर निवासी सुरेंद्र साव, माता रीना देवी की पुत्री रानी कुमारी 430 (86) प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त की है. रानी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा विद्यालय के शिक्षकों को दी है. साथ ही शिक्षक बनकर समाज सेवा में अपनी भागीदारी निभाएंगी. निशा आर्ट एंड क्राफ्ट का शौक रखती है. इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार राय, शिक्षक डा ओरेंद्र कुमार यादव, डॉ राजकुमार, गोपाल शरण राणा व कपिल कुमार कुलश्रेष्ठ सहित सभी शिक्षकों के अलावे व्यवसायी रंजन कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वही इसी विद्यालय के छात्रा भगत तेंदुआ निवासी पंकज पासवान व मीना देवी की पुत्री पार्वती कुमारी 412 (82.4) प्रतिशत अंक लाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है