मेदिनीनगर. बेतला रोड स्थित डीएवी इंजीनियरिंग कालेज परिसर में शनिवार को आनलाइन कैंपस सलेक्शन की प्रक्रिया पूरी हुई. कॉग्निटो इंडिया लिमिटेड ने ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की. कॉलेज के वर्ष 2022-26 बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हुए. इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के रिया कौशल, कुंदन कुमार व सुधांशु रंजन का चयन किया गया. कॉग्निटो इंडिया लिमिटेड कंपनी के उच्चाधिकारी भानु शेखर व एचआर रोहित सरीन ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का चार चरणों में विश्लेषण कर चयन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों को बधाई दी. मौके पर कॉलेज के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के हेड अमरनाथ सिंह, कंप्यूटर साइंस विभाग के नंदलाल कुमार, प्रशासकीय विभाग के प्रद्युमन सिंह व अजीत मोची, रसायन विभाग से डॉ रजनीश कुमार पांडे व फिजिकल इंस्ट्रक्टर प्रकाश कुमार, विवेक कुमार, यशवंत कुमार, सूरज कुमार साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

