9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागपंचमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंगलवार को हुसैनाबाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद मंगलवार को हुसैनाबाद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से लोगों ने अपने घरों के दीवारों पर नागा देवता का चित्र बनाया. लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना कर नागा देवता को दूध और लवा भेंट की. थाना क्षेत्र के ग़महरिया गांव स्थित नागदेवता मंदिर, देवरी पहाड़ी नाग मंदिर, कचरा, रेडिया गांव मंदिर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. लोग पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. देवरी कला पंचायत के पहाड़ी स्थित नाग मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक भी किया.मौके पर ग़महरिया, देवरी आदि जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. वहीं कुछ लोगों ने व्रत रख कर नाग पंचमी की कथा सुनी. धार्मिक महत्व नागपंचमी के बारे में विंध्याचल मिश्र ने बताया की गरुड़ पुराण के अनुसार इस दिन सांपों का पूजा करना शुभ होता है और यह बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. क्योंकि सांपों को दिव्य और रक्षक माना जाता है. नागपंचमी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, एसआइ श्रीनिवास शर्मा, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, एएसआइ सुरेश राम सहित कई पुलिस जवान मेला स्थल पर मुस्तैद थे. मौके पर देवरी कला पंचायत के मुखिया मनोज भारती, राजेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, पुजारी छोटू प्रजापति, नरेश राम, अरविंद पासवान, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुदर्शन राम, विमलेश पासवान, गौतम पासवान, शिव पासवान, विनय कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel