13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने युवक की हत्या कर सेफ्टी टैंक में फेंका

गुरुवार को सब्जी लेने गया था.

गुरुवार को सब्जी लेने गया था. प्रतिनिधि, मेदिनीनगर चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर तैबानगर मस्जिद के समीप 25 वर्षीय सुदामा ठाकुर की हत्या कर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक से फेंक दिया गया था. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शुक्रवार की सुबह युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. मृतक पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव का रहने वाला है. वह शाहपुर स्थित किराये के मकान में बड़े भाई उमाकांत ठाकुर व भाभी के साथ रहता था. वह शाहपुर अस्पताल के नजदीक सैलून चलाता था. परिजनों के अनुसार सुदामा गुरुवार की शाम सब्जी लेने निकला था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था. शुक्रवार की सुबह मजदूर उक्त निर्माधीन मकान में काम करने पहुंचे, तो देखा कि सेफ्टी टैंक में शव पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से जेएच 01 बीक्यू 6850 नंबर की एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार भी बरामद किया है. कार मृतक सुदामा ठाकुर का बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि युवक की हत्या कर शव को टैंक में डाल दिया गया है. पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटनास्थल से बरामद कार युवक का ही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले का शीघ्र उदभेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel