मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ चंदन वर्मा (22) को रेलवे स्टेशन ब्रिज के पास रविवार की रात 11.30 बजे गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे स्टेशन पुल के शिव मंदिर के पास खड़े हैं. एसपी ने शहर थाना को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने टीम गठित कर शिव मंदिर के पास पहुंचे. पुलिस को देख कर एक अपराधी नीतिश शर्मा बैग लेकर खड़ा था. उसे फेंक कर भाग गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दूसरे अपराधी चंदन वर्मा को पकड़ लिया. पुलिस ने चंदन वर्मा से पूछताछ की. जांच के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ. आरोपी चंदन के पास लोडेड पिस्तौल के साथ अलग से एक जिंदा गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने दूसरे अपराधी के द्वारा फेंके गये थैले को खोला गया, तो उसमें से एक छह चक्रीय रिवाल्वर भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि चंदन वर्मा कांदू महल्ला में कुछ दिन पूर्व श्याम साव की हत्या में शामिल रहा है. बताया कि इन अपराधियों के द्वारा जो व्यक्ति रात में ट्रेन से उतरते हैं. उनसे लूटपाट की जाती है. बताया कि चंदन वर्मा पर पूर्व में करीब नौ मामले दर्ज है. वही दूसरा आरोपी नितीश शर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं. चंदन वर्मा ने पुलिस को बताया कि नितीश शर्मा के द्वारा ही हथियार उपलब्ध कराया था. पुलिस नीतीश की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. छापेमारी में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित कई आरक्षी शमिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है