Crime News Jharkhand | पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के रेहला थाना की पुलिस ने एक महिला को 11.29 किलो गांजा के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया है. महिला की गिरफ्तारी रेहला स्टेशन रोड स्थित साप्ताहिक शुक्र बाजार परिसर से हुई है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पलामू एसपी को सूचना मिली थी कि शुक्र बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा का बड़े पैमाने पर कारोबार हो रहा है. इसके बाद सूचना की पुष्टि करने के बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक टुटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
ट्रॉली बैग में 11 पैकेट गांजा ले जा रही थी महिला
पुलिस की टीम गुरुवार को स्टेशन रोड शुक्र बाजार क्षेत्र पहुंची. पुलिस को देखते ही एक महिला ट्रॉली बैग लेकर भागने लगी. महिला को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. ट्रॉली बैग को खोलकर देखा, तो पुलिस को उसमें से गांजा के 11 पैकेट मिले. इसका कुल वजन 11.29 किलो है. गिरफ्तार महिला रेहला कला निवासी स्वर्गीय अजय साव की पत्नी है. 35 वर्षीय महिला का नाम गुड्डी कुंवर है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में एसडीपीओ आलोक टुटी के अलावा थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई कुशेश्वर सिंह, एसआई बुधु उरांव, एसआई अमित कुमार पांडेय, आरक्षी अजय प्रजापति, गुलमोहन उरांव और गृह रक्षक चालक वीरेंद्र कुमार मेहता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर के मशहूर उद्यमी को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में परिवार, पहले भी मांगी जा चुकी है रंगदारी
हेमंत सोरेन सरकार ने दिया होली का तोहफा, इन सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ा, एरियर भी मिलेगा