24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : पलामू में बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हत्या

Crime News : बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार की सुबह बीआरसी कार्यालय के छत से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Crime News | पलामू, नौशाद अहमद : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत जपला-दंगवार मुख्य सड़क के उतर कोयल सिंचाई विभाग परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार (18 मार्च 2025) की सुबह बीआरसी कार्यालय की छत से उसका शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान हुसैनाबाद थानांतर्गत बेनीखुर्द पंचायत के सदाजल गांव निवासी रामदेव ठाकुर उर्फ सीता राम के रूप में हुई है.

बेटे ने छत पर देखा खून से सना शव

सुरक्षा प्रहरी सोमवार की रात बीआरसी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात था. सुबह काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसके बेटे गौतम ठाकुर ने कॉल किया. फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद वह खुद सुबह करीब 7:30 बजे बीआरसी कार्यालय पहुंचा. उसने देखा कि कार्यालय का मेन गेट अंदर से बंद है. काफी आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो, पीछे के रास्ते से वह छत पर चढ़ गया. छत पर उसने खून से सना पिता का शव देखा. उसने तुरंत इसकी सूचना बीआरसी कार्यालय के कर्मियों को दी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

दल-बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ और थाना प्रभारी

सूचना पाकर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि छत पर सोने के दौरान किसी ने धारदार हथियार से हमला करके सुरक्षा प्रहरी की हत्या की है.

शव नहीं उठाने दे रहे थे ग्रामीण, जमकर हुआ हंगामा

इधर बीआरसी कर्मी शिक्षक, पारा शिक्षक, और मृतक के परिजनों ने डीएसी पलामू को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की. वहां से शव को ले जाने से रोक दिया. अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे. बाद में वरीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया, तब शव को ले जाने दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

11:30 बजे पहुंचे शिक्षा प्रखंड पदाधिकारी, दिया आश्वासन

इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौलेश्वर दास सुबह करीब 11:30 बजे बीआरसी कार्यालय पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी विभागीय सुविधा होगी, वो दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो ने पारिवारिक लाभ के तहत मदद की बात कही. बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने तत्काल 20 हजार रुपये का चेक मृतक के आश्रितों को दिया.

राजद के वरिष्ठ नेता ने की मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

इधर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस मामले में पलामू के उपायुक्त से मिलकर मृतक के पुत्र गौतम ठाकुर को अनुबंध पर रखवाने की पहल करेंगे. घटना की सूचना मिलते ही राजद के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह करेंगे कि उचित मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी दिलाने की व्यवस्था करें.

पिछले 20 सालों से बीआरसी कार्यालय में कार्यरत था सुरक्षा प्रहरी

मृतक के परिजनों ने बताया कि रामदेव ठाकुर उर्फ सीता राम ठाकुर वर्ष 2005 से बीआरसी कार्यालय में दैनिक मानदेय पर कार्यरत था. उनकी हत्या पर बीआरसी कार्यालय के कर्मियों, शिक्षकों और पारा शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इस बीच, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें

वार्षिक परीक्षा में जुगाड़ : बिना प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका के इम्तिहान दे रहे हैं बच्चे

बोकारो के सिंह टिंबर में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों के छुटे पसीने, करोड़ो का नुकसान

Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel