मेदिनीनगर. झारखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो को रेलवे बोर्ड का स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर पलामू जेडीयू ने बधाई दिया. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने कहा कि सांसद खीरु महतो के सदस्य बनने से झारखंड में रेल के मामले में और अधिक सुविधा बहाल होगी. इससे पलामू के लोगों को भी फायदा होगा. जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से बधाई देने वालों में जेडीयू के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, उपाध्यक्ष अवध किशोर सिंह, राजपति प्रजापति, जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार यादव, रितेश पांडेय, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रवि, अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष जगदीश उरांव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमीम हैदर, अजय सिंह, पंकज दुबे, अरुण प्रसाद, डब्लू सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, जयपाल यादव, श्रीराम यादव, शंकर सिंह, संगीता देवी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

