12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन को पितृशोक

वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन के पिता कौशल किशोर मिश्रा का शनिवार की शाम मेदिनीनगर के चेयरमैन रोड स्थित आवास पर निधन हो गया.

मेदिनीनगर. वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन के पिता कौशल किशोर मिश्रा का शनिवार की शाम मेदिनीनगर के चेयरमैन रोड स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. स्थानीय स्तर पर उनका इलाज चल रहा था. शनिवार के अपराह्न करीब तीन बजे अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को बिहार के औरंगाबाद जिले के परता गांव में रविवार की सुबह होगा. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिजनों ने बताया कि वह किसान सहकारी समिति समूह के अध्यक्ष भी रहे थे. शोक व्यक्त करने वालों में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार तिवारी, प्रभात सुमन, चंद्रशेखर सिंह, अरुण शुक्ला, केतन आनंद, शिवेंद्र कुमार धर्मेंद्र उपाध्याय, डॉ प्रेमजीत सिंह सहित के लोगों के नाम शामिल है.

अनुमंडलीय अस्पताल को मिला सम्मान

छतरपुर. आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर मेदिनीनगर स्थित पुलिस लाइन स्टेडियम में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया. जिला प्रशासन ने उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते उन्हें यह सम्मान दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel