9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशीली दवा मामले में कार्रवाई न होने पर शिकायत, आरोपी को लाइसेंस देने का आरोप

जिले के नौडीहा बाजार निवासी उपेंद्र यादव ने सहायक निदेशक सह अनुज्ञापन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. जिले के नौडीहा बाजार निवासी उपेंद्र यादव ने सहायक निदेशक सह अनुज्ञापन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि कुहकुह गांव के विकास कुमार यादव को खुदरा दवा लाइसेंस दिया जा रहा है, जबकि वह पहले नशीली दवा मामले में आरोपित रह चुका है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 20 मई को रोशन मेडिकल में छापेमारी कर नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक्स श्रेणी की भारी मात्रा में दवाएं बरामद हुई थीं. इस मामले में रोशन मेडिकल का लाइसेंस रद्द किया गया था. छापेमारी के दौरान पाया गया कि केश्वर यादव के नाम से जारी रिस्ट्रिक्टेड लाइसेंस वाली दुकान का संचालन वास्तव में विकास यादव कर रहा था. उपेंद्र यादव का आरोप है कि पलामू औषधि नियंत्रण विभाग ने अब तक न तो कोई ठोस कार्रवाई की और न ही जिला न्यायालय में केस दर्ज किया गया. उल्टे, लाइसेंसिंग पदाधिकारी प्रतिभा झा ने कुहकुह गांव जाकर विकास यादव को नया लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय निदेशक को भी ज्ञापन सौंपा गया है। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी में भी बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की सप्लाई की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गंभीर मामला है और कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। उनका आरोप है कि औषधि नियंत्रण विभाग की लापरवाही से जिले के झोला छाप डॉक्टरों तक नशीली दवाएं पहुंच रही हैं, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और आम जनता की जान खतरे में है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel