मेदिनीनगर. भारतीय जनता युवा मोरचा ने राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर संचालित अटल क्लिनिक का नाम बदले जाने का विरोध किया है. शनिवार को भाजयुमो के जिला इकाई ने विरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता के नेतृत्व में गीता भवन से विरोध मार्च शुरू हुआ. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए छहमुहान पहुंचा. सीएम का पुतला दहन करने के बाद विरोध सभा हुआ. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में तुष्टीकरण नीति अपना रही है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को भारत ही नहीं पूरा विश्व जानता है. वाजपेयी जी ने ही बिहार से अलग झारखंड का निर्माण किया था.उनके नाम पर राज्य में अटल क्लिनिक संचालित हो रहा है. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसका नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लिनिक रखने का निर्णय है. राज्य सरकार ने तुष्टीकरण की नीति के तहत यह निर्णय लेकर बहुसंख्यक समाज को अपमानित कर रही है. मुख्यमंत्री को चाहिए की मदर टेरेसा के नाम पर कोई दूसरी योजना को संचालित करें. मौके पर भाजपा नेता परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडेय, मंगल सिंह, उदय शुक्ला, दुर्गा जौहरी, अभिमन्यु तिवारी, रीना किशोर, ज्योति पांडेय, शिव कुमार मिश्र, सोमेश सिंह, प्रदीप सिंह, श्याम चौधरी, ओमप्रकाश पप्पू, जितेंद्र तिवारी, श्रवण गुप्ता, सतीश पासवान, विश्वजीत पाठक, निरंजन मेहता, सत्यवान तिवारी, मनीष पांडेय, प्रधान सक्सेना आनंद कुमार, प्रदीप पासवान, अजीत कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, राजन कुमार तिवारी, दीपक कुमार सौरभ, राहुल दुबे, अक्षय मेहता, प्रकाश राय, अमिताभ मिश्रा, रमेश शुक्ला, अनिमेष सिंह, अजय सिंह, सुनील पांडेय सहित काफी संख्या में भाजयुमो के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

