फोटो 21 डालपीएच- 22 प्रतिनिधि, हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बीपीएम विभूति कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने नागरिकों, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार पर विशेष ध्यान देने, स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार करने का निर्देश दिया. प्रभारी स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉक्टर विनेश कुमार ने गर्भवती महिलाओं के लिए शत प्रतिशत एएनसी कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एनिमिया आदि सभी तरह की जांच, ससमय आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट्स देने, बीसीजी, हेपेटाइटिस, ओपीभी (पोलियो) टीकाकरण आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. उन्होंने एएनएम को स्पष्ट निदेश दिया कि यहां गये, वहां गये की तरह रिपोर्ट नहीं चलेगा उन्होंने विशेषकर संस्थागत प्रसव की कमी पर नाराजगी जतायी. उपाधीक्षक ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक,अस्पतालों व नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर विभूति कुमार गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रेम मणि सुधांशु, प्रखंड लेखा प्रबंधक समेत कई स्वास्थ कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

