29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में मसीही विश्वासियों ने निकाली खजूर धर्म यात्रा

रविवार को पलामू जिले के मसीही विश्वासियों ने श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ खजूर पर्व मनाया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. रविवार को पलामू जिले के मसीही विश्वासियों ने श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ खजूर पर्व मनाया. इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों से खजूर धर्मयात्रा निकाली गयी. चर्च में विशेष प्रार्थना सभा व पूजा अनुष्ठान किया गया. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में रविवार की सुबह में शांति की महारानी गिरजाघर से मसीही विश्वासियों ने खजूर धर्मयात्रा निकाली. इसका नेतृत्व फादर संजय गिद्ध ने किया. उन्होंने खजूर की डालियों को आशीष दिया. धर्म यात्रा में शामिल कैथोलिक विश्वासी अपने हाथों में खजूर की डाली लेकर चल रहे थे. सभी लोग होसन्ना के गीत गाते हुए प्रभु यीशु का जयघोष कर रहे थे. धर्म यात्रा शांति की महारानी गिरजाघर से निकल कर यूनियन चर्च, ग्रामीण बैंक रोड, डीडीसी आवास रोड होते हुए लौटी. कैथोलिक विश्वासी धर्मयात्रा के दौरान ख्रीस्त हमारा राजा है, उसकी जय जयकार करो गीत गा रहे थे. धर्म यात्रा के समापन के बाद चर्च में विशेष प्रार्थना सभा व पूजा अनुष्ठान शुरू हुआ. मुख्य अनुष्ठाता फादर अजय मिंज की देखरेख में मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया. इस दौरान मसीही विश्वासियों ने यीशु की महिमा में गीत गाये और प्रार्थना की. फादर संजय गिद्ध व अजय मिंज ने खजूर पर्व के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के येरुशलम में विजय प्रवेश के अवसर पर वहां के गरीबों ने खजूर की डाली से उनका स्वागत किया था. उसी की याद में प्रत्येक वर्ष यह पर्व मनाया जाता है. प्रभु यीशु ने विनम्रता, क्षमाशीलता, समानता, परोपकार, सेवा व सहयोग करने का संदेश दिया है. उनके इन संदेशों को आत्मसात कर जीवन व्यतीत करें. गरीब-असहाय की सेवा करते हुए समाज में प्रेम, भाईचारा बढ़ायें प्रार्थना के बाद मसीही विश्वासियों ने एक-दूसरे को खजूर पर्व की शुभकामना दी. प्रार्थना सभा में पल्ली पुराेहित फादर अरविंद मुंडा, जॉर्ज तिग्गा, अनिश, मार्टिन, रौशन, यशवीर, इग्नेश सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel