मेदिनीनगर. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास को लेकर गठित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास को लेकर नियोजन, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया. डीसी ने जिले में संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना सहित अन्य कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा किया. उन्होंने मुख्यमंत्री सारथी योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर जोर दिया. विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने निर्देश दिया. बैठक में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्तर पर प्लेसमेंट का अवसर बढ़ाने का सुझाव दिया गया. औद्योगिक इकाइयों से कार्यबल से जुड़े विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में सभी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों के प्रदर्शन की भी समीक्षा किया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा हुआ. डीसी ने कहा कि एजेंट के माध्यम से जो श्रमिक जिले या राज्य से बाहर कार्य करने जाते हैं,उन एजेंटों द्वारा श्रम विभाग के मानकों का पालन किया जाता है या नहीं इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

