प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा व भक्तिभाव के माहौल में हर्षोल्लासपूर्वक छठ महापर्व मनाया गया. प्रखंड के कारिहार सूर्य मंदिर परिसर में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बिहार राज्य के विभिन्न गांवों से आये छठव्रतियों ने चार दिवसीय महापर्व का अनुष्ठान संपन्न किया. पूजा समिति के सदस्य पूरे आयोजन के दौरान व्रतियों की सेवा में सक्रिय रहे. समिति की ओर से पंडाल, रोशनी और सफाई की उचित व्यवस्था की गयी थी. छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री और फल वितरण किया गया. भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय दलबल के साथ मुस्तैद रहे. जिंजोई नदी में गहरे पानी को देखते हुए प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगायी थी. कई पूजा संघों और समाजसेवियों ने अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री, दूध और फल का वितरण किया. पाटन थाना परिसर के पास थाना प्रभारी ने फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पुलिस कर्मी आदित्य प्रसाद, मुकेश चौबे, शुभम तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सगुना स्थित शगुन हीरो एजेंसी और आजाद हिंद नवयुवक संघ के सदस्यों ने भी कई घाटों पर पूजन सामग्री और फल वितरित किए. नावाखास बाजार परिसर में सरवर हुसैन मेडिकल की ओर से फल वितरण किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार और थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने किया. वहीं नावाजयपुर के धांगरडीहा और केल्हार में भी स्थानीय युवकों और सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री बांटकर छठ पर्व की भावना को जीवंत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

