प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा कला के अमानत नदी में छठ पूजा महोत्सव का विशेष आयोजन हुआ. शहर एवं आसपास के गांव के हजारों व्रतियों ने छठी मइयां व भगवान सूर्य की उपासना की.सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी व मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर व्रतियों ने जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस घाट पर व्रतियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. छठ महापर्व के अवसर पर गंगा पूजन व महाआरती का आयोजन हुआ. लायंस क्लब आफ डालटनगंज ने गंगा महाआरती का आयोजन व छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की थी. वाराणसी से आये आचार्य पंडित सीताराण, विनित तिवारी, इंद्रजीत, अजय अवस्थी, दीपक कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह में गंगा महाआरती किया. वैदिक मंत्रोच्चार व छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया.
व्रतियों की सुविधा के लिए लायंस क्लब ने की थी बेहतर व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

