20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमानत नदी घाट पर छठ महोत्सव संपन्न, गंगा महाआरती ने मोहा मन

अमानत नदी घाट पर छठ महोत्सव संपन्न, गंगा महाआरती ने मोहा मन

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा कला के अमानत नदी में छठ पूजा महोत्सव का विशेष आयोजन हुआ. शहर एवं आसपास के गांव के हजारों व्रतियों ने छठी मइयां व भगवान सूर्य की उपासना की.सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी व मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित कर व्रतियों ने जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस घाट पर व्रतियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. छठ महापर्व के अवसर पर गंगा पूजन व महाआरती का आयोजन हुआ. लायंस क्लब आफ डालटनगंज ने गंगा महाआरती का आयोजन व छठ घाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की थी. वाराणसी से आये आचार्य पंडित सीताराण, विनित तिवारी, इंद्रजीत, अजय अवस्थी, दीपक कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह में गंगा महाआरती किया. वैदिक मंत्रोच्चार व छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया.

व्रतियों की सुविधा के लिए लायंस क्लब ने की थी बेहतर व्यवस्था

अमानत नदी छठ घाट पर पिछले 27 वर्षों से लायंस क्लब आफ डालटनगंज द्वारा छठ महापर्व को लेकर विशेष व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष भी क्लब ने प्रशासन के सहयोग से व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी. क्लब के अध्यक्ष रूपेश कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश पांडेय, रितेश कुमार ने बताया कि व्रतियों की सेवा व सहयोग में क्लब के पदाधिकारी व सदस्य हमेशा सक्रिय रहे.घाट व पहुंच मार्ग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी थी. व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थायी चेजिंग रूम बनाया गया.रात्रि जागरण कर पूजा उपासना करने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया था. अमानत नदी में पानी अधिक होने की वजह से सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग व गोताखोर की व्यवस्था की गयी थी.क्लब ने सिविल सर्जन के सहयोग से मेडिकल कैंप भी लगाया. वाहन पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही. छठ महापर्व को सफल बनाने में क्लब के समीर खन्ना, सुधीर अग्रवाल, अनवर हुसैन,आलोक माथूर सहित कई सदस्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel