वित्त मंत्री ने स्ट्रीट लाइट का किया उदघाटन प्रतिनिधि, छतरपुर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने भारत माता चौक पर नगर पंचायत क्षेत्र में लगायी गयी स्ट्रीट लाइट का मेन स्विच दबाकर उद्घाटन किया. इस दौरान वित्त मंत्री द्वारा स्विच दबाने के बाद नगर पंचायत में क्षेत्र में लगायी गयी तिरंगा लाइट से जगमगा उठा. उन्होंने लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को कहा कि छतरपुर के विकास की यह पहली सौगात है. यह तिरंगा स्ट्रीट लाइट शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है. साथ ही दुर्गा पूजा में तिरंगा स्ट्रीट लाइट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही छत्तरपुर विकास की पटरी पर दौड़ने लगेगा. छतरपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन की राजनीतिक जीवन में पहली बार कांग्रेस पार्टी द्वारा मिले टिकट पर छतरपुर की जनता ने उन्हें विधायक बनाया था और राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव में जनता ने उन्हें पुनः विधायक बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी के दरों में कटौती का कोई मतलब नहीं है. यह गरीबों के लिए फायदेमंद नहीं है. जीएसटी कटौती में सिर्फ पिज़्ज़ा बर्गर जैसी चीजों पर असर पड़ता है लेकिन गरीब की जरूरत की वस्तुओं की कीमत कम करने की आवश्यकता है. केंद्र सरकार को गंभीर रूप से विचार करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

