सतबरवा. थाना क्षेत्र के सतबरवा-मेदिनीनगर मार्ग पर दुबियाखांंड़ के आजाद घाटी में केमिकल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह घटना शनिवार के अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे की बतायी जाती है. इस घटना में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए एमएमसीएच में भरती कराया. इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि केमिकल से लदा टैंकर रेहला से टंडवा जा रहा था. टैंकर चालक एनटीपीसी केमिकल फैक्ट्री रेहला का कर्मी था. टैंकर पलटने से चालक का हाथ व पैर झुलस गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक चालक की पहचान 45 वर्षीय रमेश महतो के रूप में हुई. वह बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. टैंकर पलटने के बाद केमिकल सड़क पर फैल गया.इस वजह से आवागमन प्रभावित हुआ. प्रशासन ने अग्निशामन विभाग के वाहन का उपयोग कर सड़क को साफ कराया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

