मोहम्मदगंज. अप पलामू एक्सप्रेस अब बदले हुए समय से चलेगी. इसकी अधिसूचना मंगलवार को विभाग के हाजीपुर जोन के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने जारी की है. पलामू सांसद वीडी राम के प्रयास से इस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ट्रेन के परिचालन से पलामू के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए समय मे बदलाव किया गया है. अधिसूचना के अनुसार बरकाकाना से अप पलामू एक्सप्रेस पहले रात्रि 9.35 बजे खुलती थी और 12.30 बजे डालटनगंज स्टेशन पहुंचती थी. यह बदले समय के अनुसार अब 6.30 बजे खुलेगी और रात्रि 10. 05 में डालटनगंज पहुंचेगी. वहीं रात 10. 10 बजे प्रस्थान करेगी. पूर्व के समय से करीब 2.30 घंटे के बदलाव से इस ट्रेन के अन्य स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों की भी परेशानी दूर हो गयी है. मालूम हो कि यह एक्सप्रेस ट्रेन पहले बरकाकाना से रात 9.35 बजे खुल कर डालटनगंज स्टेशन पर रात्रि के 12.30 बजे पहुंचती थी. बदले समय के अनुसार अब सुबह के 6.30 बजे ट्रेन पटना पहुंचेगी. पलामू की लाइफ लाइन कही जानेवाली ट्रेन के समय में परिवर्तन होने से पलामू सांसद की यात्रियों ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है