चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज
मेदिनीनगर. पलामू में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. गुरुवार को छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने पलामू डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व धरना सभा भी हुई. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मनमानी कर रही है. जिले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के कई पद रिक्त हैं. वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया और बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया. हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया, लेकिन अब तक परीक्षा नहीं ली गयी. सरकार और प्रशासन की उदासीनता से अभ्यर्थियों में गहरा रोष है. धरना सभा में अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से आठ बार, अन्य मंत्रियों से तीस बार तथा वित्त मंत्री से कई बार मुलाकात की. पलामू डीसी को भी दस बार आवेदन दिया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला. अभ्यर्थियों ने स्पष्ट कहा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा, सरकार को परीक्षा की तिथि घोषित करनी ही होगी. प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति के लिए शीघ्र परीक्षा आयोजित की जाये और मेरिट आधारित नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

