मोहम्मदगंज. पलामू डीसी समीरा एस के निर्देश पर मोहम्मदगंज प्रखंड के सुदुरवर्ती इलाका कोरमी परहिया टोला की सुध लेने प्रभारी बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार व कर्मी पहुंचे. आदिम जनजाति के परिवारों को मूलभूत अधिकार व सरकारी योजनाओं का उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना( यूडीएवाइ प्रोजेक्ट) से लाभ दिलाने का उद्देश्य है. शिविर का आयोजन टोला से एक किमी दूर कादल कुर्मी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में किया गया. सर्वे में 26 परिवारों के 110 की जनसंख्या वाले टोला में सड़क का अभाव है. टोला सड़क से नही जुड़ा है. पगडंडियों के सहारे लोग आते जाते हैं. 110 की संख्या की आबादी में 59 पुरुष व 51 महिला आदिम जनजाति की संख्या है. सबसे महत्वपूर्ण यहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल नल योजना से टोला की आबादी पूरी तरह वंचित है. 16 योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा गया. कर्मियों द्वारा शिविर में ऑनलाइन से जोड़ा गया. जिसमें चार पेंशन योजना, चार जॉब कार्ड, दो जन्म प्रमाण पत्र, 15 लोगों का बैंक खाता, 15 लोगों का आधार कार्ड, 17 लोगों को वन पट्टा, छह लोगों को मतदाता पहचान पत्र, दो को मृत्यु प्रमाण पत्र, दो लोगो को दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑन स्पॉट बनाया गया. जबकि 26 जरूरतमंद लोगों के बीच धोती -साड़ी का वितरण किया गया. सर्वे में इस टोला के सभी का राशन कार्ड पूर्व से निर्गत पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

