मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम ने सोमवार को केंद्रीय बजट को लेकर ज्योति लोक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गया है. वह गरीब, युवा व अन्नदाता पर आधारित बजट है. इसमें उद्योग-धंधों को भी बढ़ावा देने की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. बजट में सबका साथ- सबका विश्वास को ध्यान में रख कर बजट बनाया गया है. आयकर का दायरा मध्यम वर्ग के लिए सात लाख से बढ़ कर 12 लाख कर दिया गया है. जिस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. जो व्यक्ति विदेश में रह कर काम कर रहा है. उन्हें भी 10 लाख तक का टैक्स नहीं लगेगा. सरकारी नौकरी करनेवाले को भी टैक्स में राहत दी गयी है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में ढाई लाख में लोगों को टैक्स लगता था. लेकिन इस सरकार में 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. बजट में मध्यमवर्ग को टैक्स में काफी रिलीफ दिया गया है. विकास के माध्यम से लोगों को रोजगार दिया जायेगा. किसानों को केसीसी के माध्यम से लोन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के लिए फंड की व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री अन्न, धन, धान्य योजना चलायी जायेगी. दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए काम किया जा रहा है. चमड़ा उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है. भारत का खिलौना विश्वस्तरीय हो. इसके लिए भी काम किया जा रहा है. मत्स्य पालन के लिए एक रूपरेखा तैयार की गयी है. ग्रामीण क्रेडिट स्कोर के माध्यम से लोन दिया जायेगा. झारखंड में 32 रेल योजना चल रही है. 57 स्टेशन को अमृत स्टेशन बनाया जायेगा. इनमें डाल्टनगंज गढ़वा सहित कई स्टेशन शामिल है. एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. भारत नेट के माध्यम से सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की व्यवस्था की जायेगी. मेडिकल कॉलेज में करीब 10 हजार सीट बढ़ायी जायेगी. जिससे कि देश में चिकित्सक की कमी को दूर किया जा सके. कैंसर रोगी की जांच के लिए 200 केंद्र स्थापित किये जायेंगे. जल जीवन मिशन का कार्यकाल 2028 तक बढ़ा दिया गया है. मौके पर प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, अविनाश वर्मा, श्याम नारायण दुबे, प्रभात अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है