23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीजा व चचेरे भाई ने मिल कर की थी हत्या

नाबालिग की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

नाबालिग की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गांव के नाबालिग पंकज कुमार यादव की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार यादव का पोंची में एक महिला के साथ अवैध संबंध था. उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में चचेरा साला पंकज ने देख लिया था. जिससे रमेश को इस बात का डर था किेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे पंकज इस बात की जानकारी किसी को बता ना दे. वहीं दूसरे आरोपी मनदीप कुमार जो नाबालिग मृतक का चचेरा भाई है. उसका नाबालिक के पिता बाली यादव से जमीनी विवाद चल रहा था. इस संबंध में नाबालिग के पिता से मनदीप कुमार यादव का जमीनी विवाद को लेकर कई बार बहस भी हुआ था. इसी बात से नाराज होकर उसने रमेश यादव के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दोनों ने मिलकर पंकज को छठ के दिन सोमवार शाम को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पोंची स्थित नहर के पास ले गया. जहां दोनों ने मिलकर गला दबाकर पंकज की हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद उसे नहर में फेंक दिया. एसपी कि बताया कि मृतक के पिता बाली यादव ने मंगलवार को इस संबंध में सतबरवा थाना में पुत्र के अपहरण व हत्या से संबंधित आवेदन दिया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने रमेश यादव को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया. तो उसने पुलिस के समक्ष हत्या की बात को स्वीकारा. जिसके बाद पुलिस ने रमेश कुमार यादव व मनदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में होंडा मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद किया है.छापेमारी में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, ददन राम गोंड़, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, सुधीर कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel