फोटो 12 डालपीएच 21 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू ज़िले में भाजपा ने सांगठनिक ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर मंडल अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. जिला चुनाव प्रभारी सुरेश साहू और सह प्रभारी लवली गुप्ता की देखरेख में प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी की गयी. चुनाव शहर के निमियां बीसफुटा पुल चौक स्थित भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेताओं ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि संगठन को मज़बूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास और सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और उनके प्रयासों से ही संगठन जनहित के मुद्दों पर काम कर पाता है. जिलाध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका पर बल दिया. मौके पर धर्मेन्द्र उपाध्याय, नरेंद्र पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, डा प्रेमजीत सिंह, अविनाश वर्मा, प्रकाश राय, श्वेतांक गर्ग,अशोक तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. घोषित मंडल अध्यक्ष : प्रथम चरण में कुल 16 मंडल अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चयन किया गया. इनके नाम इस प्रकार हैं : विश्वजीत सिंह (पांकी), राकेश कुमार राम (सगालिम), प्रकाश मेहता (लेस्लीगंज), काशीनाथ विश्वकर्मा (कुंदरी), रौशन कुमार सिंह (लोहरसी), अरविंद यादव (मनातू), परमेश्वर साव (तरहसी), संदीप कुमार (सतबरवा), सुनील तिवारी (मेदिनीनगर ग्रामीण उत्तरी), श्रवण गुप्ता (मेदिनीनगर शहर दक्षिणी), आनंद सिंह (सदर पोलपोल), ज्वाला गुप्ता (विश्रामपुर नगर मंडल), रघुवीर चंद्रवंशी (उंटारी रोड), महादेव यादव (नावाबाजार), वशिष्ट कुमार (पड़वा), अजय गुप्ता (हुसैनाबाद नगर मंडल).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

