18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुसैनाबाद में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में तिरंगा यात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया.

फोटो 14 डालपीएच 3 हुसैनाबाद. भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में तिरंगा यात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह और युवा भाजपा नेता सूर्य सोनल सिंह ने किया. इसकी शुरुआत हुसैनाबाद स्थित पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय से हुई. तिरंगा यात्रा शहर के नहर मोड़, जयप्रकाश चौक, अंबेडकर चौक, गांधी चौक,मधुशाला रोड, जेपी चौक होते हुए पुन: आवासीय कार्यालय पर आकर संपन्न हो गया. तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. साथ ही शहरवासियों ने बाइक जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया. तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, जय हिंद,मेरी जान तिरंगा है आदि नारे लगा रहे थे. शहर की सड़कों और चौकों पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, जिला महामंत्री सोमेश सिंह, अजित कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, रामराज मेहता, विनय पासवान, उदयनाथ विश्वकर्मा,रविंद्र कांस्यकर समेत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. ..मोहम्मदगज में भाजपा की तिरंगा यात्रा निकली मोहम्मदगंज. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया. बाइक पर सवार तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपाइयों ने इसकी शुरुआत प्रखंड के माली रेल गुमटी से की. जिसमें सैकड़ों समर्थक शामिल हुए. तिरंगा यात्रा माली गांव होते हुए लटपौरी, सोनबरसा मोड़, भजनिया, एतवार बाजार, कोयल नहर चौक, स्टेशन रोड का भ्रमण किया. इसके बाद जगदेव चौक पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया. मौके पर कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, महेंद्र प्रसाद सिंह, विमलेश पासवान, गुप्ता पासवान, बुचुन शर्मा, अनिल कुमार सिंह समय कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel