मेदिनीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने एनडीए की प्रचंड जीत दर्ज कराया है. शुक्रवार की शाम पलामू भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित तिवारी के नेतृत्व में गीता भवन से विजयी जुलुस निकाला गया. बाजार भ्रमण करते हुए छहमुहान चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने अबीर- गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. ढोल, नगाड़ा बजाकर जीत की खुशी मनायी. साथ ही आतिशबाजी किया और लड्डू बांटे. भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीओ को प्रचंड जीत दर्ज कराया है. सभी जातीय एवं धार्मिक समीकरण को आम जनता ने नकार दिया है. विकास को प्राथमिकता देते हुए अपना जनमत दिया है और एनडीए की डबल इंजन की सरकार बना दिया.जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास किया है. मौके पर भाजपा के झारखंड प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पलामू सांसद वीडी राम, श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, अविनाश वर्मा, विभाकर नारायण पांडेय, शिवकुमार मिश्रा, प्रभात भुइया, मुरारी पांडेय, रोहित वर्मा, अनिल सिन्हा, वेद प्रकाश शर्मा, शुभम प्रसाद, टिंकल गुप्ता, डब्बू चौरसिया राजहंस अग्रवाल आशीष भारद्वाज जितेंद्र तिवारी विजय कुशवाहा सोनू तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

