10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट ने किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट ने किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

मेदिनीनगर. ग्रासिम सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता रेहला के इकाई प्रमुख हितेंद्र केशव अवस्थी ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेवा ट्रस्ट के बिशनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र चियांकि के कृषि अभियांत्रिकी के वैज्ञानिक विनोद कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री पांडेय ने कृषकों को रबी फसलों व कृषि से संबंधित विभिन्न फसलों से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने किसानों को बताया कि खेती के लिए सबसे जरूरी मिट्टी का स्वास्थ्य, रखरखाव एवं उसकी जांच, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी. जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि जल्द ही जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा मिट्टी जांच से संबंधित कदम उठाये जायेंगे. जिससे कृषकों को इसका लाभ मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर के अनिल गिरि ने किया.प्रशिक्षण में 62 महिला-पुरुषों कृषकों के बीच गेहूं के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया. मौके पर जन सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता नागेन्द्र प्रसाद यादव, गोपीनाथ विश्वकर्मा,ट्रस्ट के चिकित्सक डॉ प्रेम प्रकाश पांडेय, योगेश पाल, बिरेंद्र सिंह आफताब अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel