19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरों की लापरवाही से बंद हुई बटाने नहर, धान की फसल सूखने लगी

इंजीनियरों की लापरवाही से बंद हुई बटाने नहर, धान की फसल सूखने लगी

हरिहरगंज. प्रखंड के सुल्तानी रामपुर स्थित बटाने नहर किसानों के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन है. इस नहर से हरिहरगंज, पीपरा, कुटुंबा और नबीनगर प्रखंड के लगभग 175 गांवों के किसानों की हजारों एकड़ भूमि सिंचित होती थी. लेकिन एनएच-139 के निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियरों की लापरवाही से नहर के ऊपर पुल बनाने के बजाय ह्यूम पाइप डालकर सड़क बना दी गयी. बरसात में यह ह्यूम पाइप पूरी तरह जाम हो चुका है, जिससे नहर का बहाव रुक गया है. नतीजतन खेतों में लगे धान की फसल सूखने लगी है. किसानों का कहना है कि पिछले साल भी यही समस्या उत्पन्न हुई थी. उस समय मामले की जानकारी पलामू डीसी को दी गयी थी, लेकिन बरसात बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. किसानों ने पलामू डीसी और एनएचएआइ पदाधिकारियों से ह्यूम पाइप की तत्काल सफाई कराने की मांग की है, ताकि फसल को बचाया जा सके. मांग करने वालों में दीपक कुमार, बिरेंद्र यादव, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया मथुरा रजक, बृजमोहन मिस्त्री, सिकंदर यादव, डोमन भुइयां, जितेंद्र यादव, दुखी, हरेंद्र राम, वृद्धा राम, अवधेश यादव, देव प्रसाद यादव, रामजी राम और ललेंद्र यादव, विक्रम सिंह, ललन कुमार समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel