नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती धूमधाम मनायी गयी. अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व डीआइजी संजय रंजन सिंह व राजद जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान ने भाग लिया. शोभा यात्रा के बाद सभी लोगों ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर पूर्व डीआइजी संजय रंजन सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ. यह संविधान पवित्र ग्रंथ के समान है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाया जिसमें राजा और फकीर को बराबर सम्मान व अधिकार दिया गया है. मुख्य अतिथि संजय रंजन सिंह, राजद जिला अध्यक्ष धनंजय पासवान, जिप सदस्य सुदामा पासवान, पूर्व जिप सदस्य सीताराम पासवान ने झंडा दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया. शोभायात्रा नौडीहा बाजार, रबादा मोड़, सराईडीह बाजार होते हुए खैरादोहर पहुंची. सभी लोगों ने बाबा साहब की बनी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर नमन किया. मौके पर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, बिशनपुर पंचायत के मुखिया, जितेन्द्र कुमार भारती, नामुदाग पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान, धनन्जय प्रसाद, पूर्व मुखिया बिजय प्रसाद, पंचायत समिति शत्रुघ्न साव, राम गोविंद राम, जगदीप राम, लालू राम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है