मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सरजा पंचायत के केवटबार आजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में जेंडर सीआरपी विनिता देवी ने समूह से जुड़े सभी महिलाओं को घरेलू हिंसा,बाल विवाह,डायन कुप्रथा,यौन हिंसा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को रंगोली बनाकर व झींगा लाला गीत सुनाया गया. साथ ही महिलाओं को हिंसा के खिलाफ जागरूक किया गया. मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों ने गीत प्रस्तुत किया. साथ ही महिलाओं ने हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने का आह्वान किया. मौके पर सुनीता देवी, रीता देवी, गुडी देवी ,यशवंती देवी, समा परवीन सहित काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

